10 हजार बोतल सेनेटाइजर जब्त, कालाबाजारी करने वाले 2 शख्स अरेस्ट

10 हजार बोतल सेनेटाइजर जब्त, कालाबाजारी करने वाले 2 शख्स अरेस्ट

MUMBAI : कोरोना ने भारत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बिहार में भी इसका असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉक डाउन का एलान किया गया है. ऐसे में कुछ व्यापारी कालाबाजारी पर उतर आये हैं. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग लोग कर रहे हैं. लेकिन कुछ दुकानदार इसे ब्लैक में बीच रहे हैं. 


महाराष्ट्र में कोरोना का भारी असर देखने को मिल रहा है. अब तक राज्य में कुल 215 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को 12 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में पहले नंबर पर चला गया है. महाराष्ट्र में अब तक 7 मौत हो चुकी है. जबकि 25 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो गए हैं.


हैंड सेनेटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई की जा रही है. महाराष्ट्र में चारकोप पुलिस ने दो धंधेबाजों को अरेस्ट किया है. उनके पास से 10 हजार बोतल हैंड सेनेटाइजर भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया की ब्लैक मार्केटिंग के लिए ये दोनों शख्स हैंड सेनेटाइजर बोरे में छुपाकर ले जा रहे थे.