मुंबई एयरपोर्ट के टेकओवर का काम हुआ पूरा, गौतम अडाणी के हाथ में आई कमान

मुंबई एयरपोर्ट के टेकओवर का काम हुआ पूरा, गौतम अडाणी के हाथ में आई कमान

DESK: उद्योगपति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टेकओवर पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद गौतम अडाणी ने ट्वीट कर दी है। अडाणी ग्रुप लगातार एविएशन सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। मुंबई एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर इस दिशा में बड़ा कदम है। अडाणी ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूरी तरह टेकओवर कर लिया है। 


अडाणी के पास पहले से 6 एयरपोर्ट है जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम शामिल है। इन एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का जिम्मा अडाणी ग्रुप को मिला था। अडाणी ग्रुप के पास इन एयरपोर्ट के संचालन के लिए 50 साल का ठेका प्राप्त है।

 

गौतम अडाणी ने ट्विटर पर यह लिखा है कि वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट का टेकओवर करके हमें खुशी है। मुंबई को गौरवान्वित महसूस कराना हमारा वादा है। अडाणी समूह बिजनेस, लक्जरी और मनोरंज के लिए भविष्य का एयरपोर्ट इकोसिस्टम खड़ा करेगा। हम हजारों स्थानीय लोगों को नया रोजगार देंगे।