DESK: कुछ ही देर में अब मुख्यमंत्री आवास में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है। बैठक के बाद बिहार में लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है।
बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर बिहार सरकार आज फैसला ले सकती है। आइएमए, कैट से जुड़े व्यवसायी समेत कई लोग पहले से ही लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह के साथ कुछ देर बाद बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल बिहार में रोजाना 13 से 15 हजार तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की तमाम कोशिशें अब तक नाकामयाब रही हैं।