PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना सिटी के गुरु के बाग स्थित प्रकाशपुंज से लौट रहे थे, इसी दौरान सीएम के काफिले को लोगों ने रोक दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सीएम का कारकेट रूकने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फुलने लगे। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हालात को संभाला।
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का निरीक्षण करने के बाद वापस पटना लौट रहे थे, तभी जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत लेकर स्थानीय लोगों ने उनके काफिले को रोक दिया और मुआवजे से संबंधित अपना ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
लोगों का कहना था कि चार साल पहले प्रकाश पुंज के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन आजतक मुआवजे की राशि नहीं दी गई। लोगों का कहना था कि सीएम के समक्ष अपनी समस्या को रखने के लिए उन्होंने काफिले को रोका। बाद में सीएम ने काफिले में मौजूद अधिकारियों को कहा कि वे इस मामले को देखें।