मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता खत्म, गिरिराज सिंह बोले- अब राजनीतिक संन्यास ले लें नीतीश

मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता खत्म, गिरिराज सिंह बोले- अब राजनीतिक संन्यास ले लें नीतीश

BEGUSARAI: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है और अब उन्हें राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और शराब के कारण राज्य में लगातार लोगों की मौतें हो रही है। हर जगह नीतीश का विरोध हो रहा है और लोग काले झंडे दिखा रहे हैं, बावजूद इसके नीतीश कुमार दावा करते हैं कि उनका काम बोलता है।


गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि काम बोलता है लेकिन आज सीएम को स्वयं अपने अंदर झांकना चाहिए कि उनकी विश्वसनीयता कम क्यों हो गयी है। आज नीतीश को सीएम बनाने वाले लोग चाहे नालंदा हो कुढ़नी हर जगह काला झंडा दिखा रहे हैं और प्लेकार्ड दिखाकर का विरोध जता रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को शराब नीति पर फिर से विचार करना चाहिए, वैशाली हो गोपालगंज हो हर जगह जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। 


उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोगी दल के नेता कहते हैं कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, जो दिखती नहीं लेकिन मिलती हर जगह है। जहरीली शराब से मौत हो रही है और लोग शराब पी रहे हैं फिर भी नीतीश कहते हैं कि उनका काम बोलता है। राज्य में अपराध और शराब की नीति फेल हो गई है। नीतीश कुमार को कुढ़नी के उपचुनाव में पता चल जाएगा कि उनका काम क्या बोलता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जरूरत है कि अब नीतीश कुमार को राजनीति से संयास ले लेना चाहिए।