PATNA: आज सोमवार का दिन होने के कारण पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगाया जाएगा। आज स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े फरियादी जनता दरबार में पहुंचेंगे इस दौरान संबंधित सभी विभागों के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री का जनता दरबार सीएम सचिवालय के बगल में बनाए गए हॉल में होगा, जहां सीएम नीतीश लोगों की शिकायत सुनेंगे। जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कई विभागों से जुड़े फरियादी सीएम के सामने अपनी शिकायत रखेंगे।
आपको बता दें, जनता दरबार में अपनी शिकायत रखने के लिए लोगों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद अधिकारियों का कॉल जाने के बाद उन्हें एक तारीख निर्धारित की जाती है। इस बार जनता दरबार में कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। यही वजह है कि इस बार सीमित लोगों को ही जनता दरबार में बुलाया गया है।