मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का VRS मंजूर! अगले CS के नाम को लेकर अटकलें हुई तेज

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का VRS मंजूर! अगले CS के नाम को लेकर अटकलें हुई तेज

PATNA: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। सीएम नीतीश ने उनके वीआरएस को मंजूर कर लिया है। सुबहानी इस साल 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे। वही अगले मुख्य सचिव के नाम को लेकर अटकलें भी तेज हो गयी है। 


बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 30 अप्रैल 2024 को रिटायर होने वाले थे लेकिन दो महीने पहले ही उन्होंने वीआरएस लेने का मन बना लिया। सूत्रों के हवाले से यह बात निकलकर सामने आ रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआरएस को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अभी कोई पत्र जारी नहीं किया है।


पहले इस बात की चर्चा जोर-शोर से थी कि आमिर सुबहानी का कार्यकाल खत्म होने से पहले सेवा विस्तार दिया जा सकता है। लेकिन अब वीआरएस की बात सामने आ रही है। वही अगले मुख्य सचिव के नाम को लेकर अटकलें भी तेज हो गयी है। आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार के मुख्य सचिव बनाये जाने की भी चर्चा शुरू हो गयी है। हालांकि इस बात की भी पुष्टि अभी नहीं हुई है। बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में सेवानिवृत होने वाले हैं।