मुखिया ने मिथिला की परंपरा के मुताबिक प्रवासियों का किया स्वागत, दरभंगा पहुंचे मजदूर हुए गदगद

मुखिया ने मिथिला की परंपरा के मुताबिक प्रवासियों का किया स्वागत, दरभंगा पहुंचे मजदूर हुए गदगद

DARBHANGA : लॉकडाउन के दो महीने पूरा होने को हैं और प्रदेशो से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी लोगो के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 16 दिनों में आंध्र प्रदेश, केरल, कोटा, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, मुंबई से कुल 25 ट्रेनें दरभंगा पहुंच चुकी हैं। फिर भी प्रवासी लोगो का आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बहादुरपुर प्रखंड के मेकना पंचायत के प्रवासी जब दरभंगा पहुंचे तो, वहां के मुखिया के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।


घर लौटे मजदूरों के चेहरे पर दिखी ख़ुशी

वहीं दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूरों राजेश कुमार मंडल ने कहा की लॉकडाउन के कारण हमलोगो का रोजगार छीन गया था और पास में जो पैसे बचे थे, वो भी खत्म होने को था। इसी बीच सरकार ने ट्रेन परिचालन शुरू किया, तो हमलोग अपने घर लौटे हैं। वही उन्होंने कहा की दरभंगा पहुंचे है तो हमारे मुखिया के तरफ से नास्ता, सेनिटाइजर, मास्क के साथ ही फूलो के माले से स्वागत किया है। वही उन्होंने कहा की घर पहुंचने पर सकून महसूस हो रही है।


पंचायत के क्वारंटीन केंद्र पर किया जायेगा क्वारंटीन

वहीं मेकना पंचायत के मुखिया कलाम ने कहा की हमारे पंचायत के गंगिया गांव के कुछ लोग दिल्ली में रह्कर मजदूरी का काम थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका रोजगार छीन गया और ये लोग अपने घर लौटे है। वहीं उन्होंने कहा की सरकारी स्तर पर जो पंचायत पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, वह नाकाफी है। इसीलिए हमने अपने स्तर से व्यवस्था करते हुए, सभी लोगो को पंचायत के क्वारंटीन केंद्र ले जा रहे है।