PATNA : नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले मुखिया जी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का नीतीश सरकार ने फैसला किया कि गड़बड़ी करने वाले मुखिया को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा. यह मुद्दा आज बिहार विधान परिषद में पुरजोर तरीके से उठा.
दरअसल विपक्षी सदस्यों ने इस मामले को आज परिषद में उठाया. कांग्रेस से विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा और आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा.सात निश्चय की योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले मुखिया जी के चुनाव लड़ने पर रोक का सवाल इस कदर कर छाया की बीजेपी के एमएलसी रजनीश कुमार को सरकार के बचाव में उतरना पड़ा.
रजनीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के जो सदस्य आज सवाल खड़े कर रहे हैं, दरअसल उनके सवाल में ही सरकार की मंशा छिपी हुई है. अगर किसी ने योजना में गड़बड़ी की है तो उसे लेकर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. सरकारी राशि के गलत उपयोग का हल के तरीके से नहीं लिया जा सकता है