PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां महागठबंधन में घमासान शुरू हो गया है। सीटों की डिमांड को लेकर कांग्रेस आए दिन आंखे तरेर रही है तो दूसरी तरफ वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया है आरजेडी के साथ उनकी डील फाइनल हो चुकी है। सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव वीआईपी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी यह भी तय हो गया है और अगर महागठबध्ंान की सरकार बनी तो उस सरकार में हमारी पार्टी की हिस्सेदारी क्या होगी यह भी तय हो गया है।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के महागठबंधन छोड़ने को लेकर भी मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मांझी अभी भी महागठबंधन में हीं हैं क्योंकि उन्होंने अभी कहीं दूसरी जगह जाने का एलान नहीं किया है। जब वे दूसरी जगह जाने का एलान कर कर देंगे तब हम मानेंगे कि मांझी ने महागठबंधन छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ लगातार उनकी बात और मुलाकात हो रही है।