मुकेश सहनी का ऐलान, निषाद समाज को आरक्षण मिला तो बिना शर्त करेंगे नरेंद्र मोदी का समर्थन

मुकेश सहनी का ऐलान, निषाद समाज को आरक्षण मिला तो बिना शर्त करेंगे नरेंद्र मोदी का समर्थन

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पटना में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता लोकसभा सीट नहीं है बल्कि निषाद आरक्षण है। 60 सीटों पर जीत-हार निषाद समाज तय करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि निषाद समाज को आरक्षण मिला तो बिना शर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वे समर्थन करेंगे। 


बता दें कि कल (बुधवार)  को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा का पहला चरण समस्तीपुर में समाप्त हो गया है। अब दूसरे चरण की शुरुआत मधुबनी से होगी। मुकेश सहनी ने बताया कि अब तक पहले चरण में 10 लाख लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य और आरक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है। पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पहले चरण की यात्रा में मिल रहे समर्थन खासकर युवाओं के मिल रहे समर्थन को लेकर आभार जताते हुए कहा कि कल से मधुबनी से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। 


उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ लोगों को संकल्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से पटना से अन्य कार्यकर्ता भी गांव -गांव जाएंगे जहां लोगो को आरक्षण के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। मुकेश सहनी ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आज बिहार में नीतीश कुमार फैक्टर नहीं रह गए है बल्कि मुकेश सहनी फैक्टर बन गए हैं। नीतीश कुमार फैक्टर को काटने के लिए सम्राट चौधरी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और  अध्यक्ष  बनाया गया लेकिन भाजपा ने आनन फानन में चौधरी को नेता प्रतिपक्ष से हटाकर हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। उन्होंने हरि सहनी को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया था कि निषाद आरक्षण के लिए संघर्ष करेंगे, अब इस संकल्प को उन्हे याद रखना चाहिए। 


मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने मात्र एक निषाद को सम्मान दिया है, अभी भी बिहार, यूपी और झारखंड के निषाद आरक्षण का इंतजार कर रहे हैं।पत्रकारों के लोकसभा की तैयारी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि  मेरी प्राथमिकता लोक सभा सीट नहीं, निषाद आरक्षण है। अगर प्रधानमंत्री निषाद को आरक्षण की घोषणा करते हैं, और एक सीट भी नहीं देते हैं तो कोई परवाह नहीं। मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि यूपी , बिहार और झारखंड में 60 सीटों पर निषाद हार जीत तय करते हैं और जो हमारी बात सुनेंगे, उसकी बात हम भी सुनेंगे।


उन्होंने कहा कि हम अपने समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम संभावना नहीं ढूंढ रहे हैं। बंबई के ऐसो आराम की जिन्दगी छोड़कर बिहार में अपने लोगों के हक को दिलाने आए हैं। हरि सहनी समाज के नेता हैं बड़ा भाई के समान हैं बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष बनाया इसके लिए उन्हें बधाई है। यूपी बिहार झारखंड में 5 करोड़ निषाद है। जिसमें भाजपा ने एक को सम्मान दिया है। 4 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 लोग अभी भी वंचित है। इनके लिए हमलोग काम करेंगे। बाकि लोगों को जो दायित्व मिला है वो उसे देखे। बड़े भाई हरि सहनी से आग्रह करूंगा कि आप भी कभी वीआईपी का सदस्य बने थे और आपने अपने पूर्वज को साक्षी मानकर संकल्प लिया था कि कसम खाया था कि वीआईपी के उद्धेश्य को पूरा करेंगे और अपने समाज हक अधिकार के लिए लड़ेगे अपने उद्धेश्य और संकल्प को पूरा करे। मेरी शुभकामनाएं है। 


मुकेश सहनी ने कहा कि 25 जुलाई 2023 को विरांगना फूलन देवी के शहादस दिवस के अवसर पर निषाद आरक्षण यात्रा निकाला। यूपी बिहार झारखंड में जाएंगे 80 जिला कवर करेंगे। 101 दिन की यात्रा है चार चरण में बांटा एक चरण समस्तीपुर में कल ही समाप्त हुआ है। दूसरा चरण कल से मधुबनी से निकालेगे। समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जहां भी कार्यक्रम हो रहा है लाखों की संख्या में युवा जुट रहे हैं। मोदी जी के कारण डिजिटल इंडिया का लाभ हमें भी मिल रहा है। हमारी मांग है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले। दिल्ली  और बंगाल में निषादों के लिए आरक्षण लागू है तब यूपी,बिहार और झारखंड में क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। जब देश एक है प्रधानमंत्री एक है तो निषादों के साथ यह भेदभाव क्यों हो रहा है? 


उन्होंने कहा कि इसके लिए हमलोग लगातार सभी जिलों में घुम रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग हाथ में गंगा जल लेकर संकल्प कर रहे हैं कि एक रोटी कम खाएंगे लेकिन बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाएंगे। पार्ट टू में डेढ़ करोड़ निषाद को संकल्प कराया जाएगा। 28 अगस्त को पटना से संकल्प यात्रा रवाना होगा। लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गांव गांव तक एक एक लोगों तक हमारी आवाज पहुंच रही है। पटना में आयोजित इस प्रेस वार्ता में  राष्ट्रीय सचिव ब्रजकिशोर सिंह (पूर्व आईपीएस), वीआईपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान और राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी उपस्थित थे।