PATNA: वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने मंगलवार को वायु सेना के जवानों को बचाने के लिए निषाद समाज के क्रांतिकारी युवा मुंदर साहनी, बाला साहनी एवं टिंकू यादव को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए वायु सेना के जवानों को बचाया है। आज निषाद समाज के इन तीनों वीर जवानों को निषाद समाज की ओर से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी कई दिनों से लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को निषाद समाज की ओर से हर संभव सहायता कर रहे है। उन्होंने इन क्षेत्रों की दुर्दशा के लिए मौजूदा एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से यहां के लोग बांध के तटबंध पर रहने को मजबूर हैं। हर साल लाखों की संख्या में जानमाल की क्षति होती हैं, फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं आते।
सहनी ने कहा कि निषाद समाज के लोग नावें के सहारे, मछुआरे लोग पानी में तैर कर लोगों की जान बचाते हैं। निषाद समाज के पूर्वजों ने भी जाति और धर्म से ऊपर उठकर सबकी नैया पार लगाई है। यहां के जनप्रतिनिधि लीडर नही लोडर है, जनता इनको ढों रही है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की सरकार बनेगी और सभी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।