मुकेश सहनी की VIP को मिला चुनावी सिंबल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले 8 दलों को सिंबल जारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Jun 2020 06:48:49 PM IST

मुकेश सहनी की VIP को मिला चुनावी सिंबल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले 8 दलों को सिंबल जारी

- फ़ोटो

 PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आठ राजनीतिक दलों को आयोग ने सिंबल जारी कर दिया है. मुकेश सहनी की वीआईपी को भी नया चुनाव चिन्ह जारी किया गया है. वीआईपी का सिंबल नाव चलाता हुआ आदमी मिला है. 


इसके अलावा कई अन्य दलों को भी आयोग ने सिंबल जारी किया है इनमें जागो हिंदुस्तान पार्टी को माइक का सिंबल जबकि राष्ट्रीय दल यूनाइटेड को माचिस बॉक्स का सिंबल मिला है. जागरूकता जन पार्टी को फुटबॉल का चुनाव चिन्ह दिया गया है. राष्टवादी जनलोक पार्टी सत्य को कोट सिंबल मिला है. रिवोल्यूशन पार्टी को ट्रैक्टर चलाता किसान मिला हैं. संयुक्त किसान पार्टी को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है. 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के पास रिजस्ट्रेशन कराया था. जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने इन पार्टियों को चुनाव चिन्ह दे दिया है और भी कई पार्टियों ने आवेदन चुनाव आयोग को दिया है. जिसका चुनाव चिन्ह मिलना बाकी है.