मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, अडानी का दबदबा बरकरार

मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, अडानी का दबदबा बरकरार

DESK : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूचि से बाहर हो गए हैं। संपत्ति में आई गिरावट के कारण वे लिस्ट से बाहर हुए हैं। 10वें पायदान से खिसक कर वे 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पांचवें पायदान पर बने हुए हैं। अमीरों की लिस्ट में बदलाव के कारण गौतम अडानी मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल गए हैं। दोनों के नेटवर्थ में अब 17.6 अरब डॉलर का फासला आ चुका है।


मुकेश अंबानी लंबे समय तक दुनिया के बड़े अरबपतियों में शुमार रहे लेकिन अब वे टॉप-10 अमिरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी संपत्ति में आई कमी के कारण 11वें नंबर पर चले गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ कम होकर 87.4 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि संपत्ति के मामले में गौतम अडानी 105 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ पांचवें पायदान पर बने हुए हैं। भारत के इन दोनों उद्योगपतियों की संपत्ति में बड़ा फासला आ गया है।


Forbes इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला सीईओ एलन मस्क टॉप-10 अमिरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ड दूसरे, एमेजॉन के जेफ बेजोस तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स चौथे स्थान पर हैं। जबकि पांचवें पायदान पर गौतम अडानी, छठे पर लैरी पेज, सातवें पर लैरी एलिसन, आठवें पर सर्गेई बिन, नौवे स्थान पर वॉरेन बफे जबकि अरबपति स्टीव बाल्मर दुनिया के दसवें अमीर शख्स बन गए हैं।