DESK: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे महंगी कार खरीदी है। लग्जरी रॉल्स रॉयस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है। इस कार के रजिस्ट्रेशन के लिए 20 लाख रुपया का भुगतान किया गया है। जिसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध होगा।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा कर के रूप में 40 हजार रुपये चुकाए गए हैं। यह देश की सबसे महंगी कार है। हालांकि रिलायंस कंपनी के पास कई महंगी गाड़ियां पहले से ही मौजूद है।
रॉल्स रॉयस के कलिनन मॉडल वाली यह पेट्रोल कार देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी कारों में से एक है। जिसका इस्तेमाल खुद मुकेश अंबानी करेंगे। इस कार के लिए वीआईपी नंबर भी लिया गया है।
बता दें कि इस कार को रॉल्स रॉयस ने सबसे पहले वर्ष 2018 में बाजार में उतारा था। उस वक्त इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती थी। लेकिन इस कार में कई बदलाव किए गये जिसके कारण इसकी कीमत आज 13.14 करोड़ रुपये हो गयी है।