DESK: Reliance इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM की बैठक के दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 5G लॉन्च का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह दुनियां का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा।
शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सहित पांच शहरों में 5जी सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि इसका इस्तेमाल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए किया जाएगा। जियो नंबर वन डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर 3 में से 2 घरों में इसने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये एडीएम की बैठक को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया और अगले 25 साल के लिए देश की प्रगति का खाका तैयार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।