BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 02:53:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लोकसभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया और बिहार के विकास से संबंधित मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच, आईआईएम, और आईआईटी की स्थापना की मांग की। साथ ही, मक्का, मखाना, मछली, और चाय जैसे उत्पादों पर आधारित पांच फैक्ट्रियां लगाने का आग्रह किया। उन्होंने भीमनगर बैराज के पुनर्वास के लिए केंद्र से विशेष सहायता की अपील की।
सांसद ने कहा कि इन उद्योगों के विकास से क्षेत्र में रोजगार सृजन होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में बंद पड़ी जूट मिलों, चीनी मिलों और अन्य फैक्ट्रियों के पुनर्वास के लिए केंद्र को ठोस कदम उठाने चाहिए।
नोटबंदी, जीएसटी और भ्रष्टाचार पर सवाल
सांसद ने नोटबंदी को स्वर्णिम कदम बताते हुए सवाल उठाए कि कालाधन और जाली नोटों से संबंधित कोई स्पष्ट आंकड़ा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जीएसटी प्रणाली बड़े व्यापारियों के लिए चोरी का माध्यम बन गई है, जबकि छोटे और मंझले व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। सांसद ने बिहार का जीएसटी बजट पांच प्रतिशत कम किए जाने पर नाराजगी जताई और पूछा कि झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी राशि क्यों रोकी गई है।
उन्होंने पेंशन योजनाओं पर सवाल करते हुए कहा कि चार सौ रुपये की पेंशन अपर्याप्त है और इसे बढ़ाकर कम से कम 2,000 रुपये किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण के लिए राशि को भी अपर्याप्त बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की।
बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर चिंता
सांसद ने बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी और पलायन के मामले में देश में सबसे आगे है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को कम से कम 5,000-6,000 रुपये भत्ता देने की मांग की। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं और रसोइयों के वेतन में वृद्धि का मुद्दा उठाया।
स्वास्थ्य के मुद्दे पर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल मनमाने तरीके से लाखों रुपये का बिल बना देते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि एमआरआई, सीटी स्कैन, और दवाइयों को मुफ्त कर दिया जाए।
बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए योजना की जरूरत
सांसद ने बिहार को बाढ़ और सूखे से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के तीन हिस्से बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने बाढ़ और सूखा प्रबंधन के लिए ठोस योजनाओं और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट का आग्रह किया।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर केंद्र सरकार को यह दिखाना होगा कि वह बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पर्यटन और उद्योगों की बड़ी भूमिका हो सकती है, बशर्ते सरकार पर्याप्त सहयोग और संसाधन प्रदान करे।