1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 20 Jun 2025 09:57:00 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: बड़ी खबर बिहार के बक्सर से सामने आ रही है, जहां वीर कुंवर सिंह सेतु (पुराना पुल), जो बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है, पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए उफनती गंगा नदी में गिर गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक काली रंग की स्कॉर्पियो, उत्तर प्रदेश की ओर से तेज रफ्तार में बक्सर की तरफ आ रही थी, पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नदी में समा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में कई लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। रात होने और घुप अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही है। डूबे हुए वाहन और उसमें सवार लोगों की तलाश के लिए NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
फिलहाल स्कॉर्पियो और उसमें सवार लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
रिपोर्ट- सुमंत सिंह, बक्सर