ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Motihari पुलिस की अनोखी पहल, शादी समारोह में पहुंचकर दे रहे सुरक्षा की गारंटी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Nov 2024 10:03:03 PM IST

Motihari पुलिस की अनोखी पहल, शादी समारोह में पहुंचकर दे रहे सुरक्षा की गारंटी

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस ने पीपुल फ्रेंडली बनने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदले इसे लेकर अनोखी पहल शुरू की गयी है। शादी समारोह में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्ती टीम फंक्शन में पहुंच रहे हैं और सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं।  


एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अब सभी थाना क्षेत्रों में शादी विवाह या फिर बड़े आयोजन में किसी तरह की घटना ना हो इसे लेकर पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस की गश्ती टीम अब शादी समारोह में पहुंच रही है। शराबबंदी को सफल बनाने, चोरी की घटनाओं को रोकने, छेड़खानी को रोकने के साथ-साथ हर्ष फायरिंग जैसी घटना को रोकने में कारगर कदम उठाएगी। 


जिनके घर में शादी या फिर कोई कार्यक्रम होता है उनसे मिलकर पुलिस एक आवेदन भरने को देती है जिसे थाने में जमा कराया जाता है। जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम शादी समारोह में पहुंचकर लड़के और लड़की के परिजनों से मुलाकात करते हैं और उन्हें सुरक्षा की गारंटी देते हैं। मोतिहारी आदापुर ,छौड़ादानो, चकिया पहाड़पुर के साथ-साथ कई थानों की पुलिस शादी समारोह में पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से शादी विवाह करने का सुझाव भी देते हैं। वहीं अपराधियों से नहीं डरने की सलाह भी देते हैं। 


किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना देने की बात करते हैं। मोतिहारी के छतौनी थाना इलाके में पुलिस शादी विवाह समारोह में पहुंची थी और लोगों से फीडबैक भी लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद थानों में शादी विवाह में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन लिया जा रहा है। इस आवेदन के आलोक में हम शादी विवाह में पहुंचकर लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर बदमाशों को सबक सिखाने का आश्वासन दे रहे हैं। 


मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मोतिहारी में पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनाया जा रहा है। लोगों को पुलिस को सहयोग करने को कहा जा रहा है। पुलिस की इस नई पहल की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। इसके तहत गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति स्थानीय थाने में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन दे सकता है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस लोगों को सुरक्षा की गारंटी देती है। शादी समारोह में पहुंचकर पुलिस की गश्ती टीम लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है।