Motihari पुलिस की अनोखी पहल, शादी समारोह में पहुंचकर दे रहे सुरक्षा की गारंटी

Motihari पुलिस की अनोखी पहल, शादी समारोह में पहुंचकर दे रहे सुरक्षा की गारंटी

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस ने पीपुल फ्रेंडली बनने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया बदले इसे लेकर अनोखी पहल शुरू की गयी है। शादी समारोह में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गश्ती टीम फंक्शन में पहुंच रहे हैं और सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं।  


एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अब सभी थाना क्षेत्रों में शादी विवाह या फिर बड़े आयोजन में किसी तरह की घटना ना हो इसे लेकर पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है। पुलिस की गश्ती टीम अब शादी समारोह में पहुंच रही है। शराबबंदी को सफल बनाने, चोरी की घटनाओं को रोकने, छेड़खानी को रोकने के साथ-साथ हर्ष फायरिंग जैसी घटना को रोकने में कारगर कदम उठाएगी। 


जिनके घर में शादी या फिर कोई कार्यक्रम होता है उनसे मिलकर पुलिस एक आवेदन भरने को देती है जिसे थाने में जमा कराया जाता है। जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम शादी समारोह में पहुंचकर लड़के और लड़की के परिजनों से मुलाकात करते हैं और उन्हें सुरक्षा की गारंटी देते हैं। मोतिहारी आदापुर ,छौड़ादानो, चकिया पहाड़पुर के साथ-साथ कई थानों की पुलिस शादी समारोह में पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से शादी विवाह करने का सुझाव भी देते हैं। वहीं अपराधियों से नहीं डरने की सलाह भी देते हैं। 


किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना देने की बात करते हैं। मोतिहारी के छतौनी थाना इलाके में पुलिस शादी विवाह समारोह में पहुंची थी और लोगों से फीडबैक भी लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद थानों में शादी विवाह में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन लिया जा रहा है। इस आवेदन के आलोक में हम शादी विवाह में पहुंचकर लड़के और लड़की पक्ष से मुलाकात कर बदमाशों को सबक सिखाने का आश्वासन दे रहे हैं। 


मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मोतिहारी में पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली बनाया जा रहा है। लोगों को पुलिस को सहयोग करने को कहा जा रहा है। पुलिस की इस नई पहल की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। इसके तहत गरीब हो या अमीर कोई भी व्यक्ति स्थानीय थाने में सुरक्षा की गारंटी के लिए एक आवेदन दे सकता है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस लोगों को सुरक्षा की गारंटी देती है। शादी समारोह में पहुंचकर पुलिस की गश्ती टीम लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है।