Motihari Crime: आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दर्जनों ATM और PAN कार्ड के साथ दो ठग गिरफ्तार

Motihari Crime: आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दर्जनों ATM और PAN कार्ड के साथ दो ठग गिरफ्तार

MOTIHARI: मोतिहारी के केसरिया थाना अंतर्गत दरमाहा गांव आजकल साइबर फ्रॉड का बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। मोतिहारी की केसरिया पुलिस ने दो युवकों को आधार और पैन कार्ड बनाने वाली मशीन के साथ गिरफ्तार किया है। 


दरमाहा गांव के शैलेश कुमार और मनोज कुमार को दर्जनों एटीएम कार्ड पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया है। चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी। बताया कि दरमाहा गांव में काफी संख्या में युवक साइबर फ्रॉड का काम करते हैं।


इससे पहले ही एक बड़ी सफलता पुलिस को मिली थी और उसी के आधार पर दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जो लोगों का पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाता था और साथ ही उनसे साइबर फ्रॉड का काम करता था। लगातार मोतिहारी में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ता देख पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।