मोतिहारी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

मोतिहारी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां सिविल कोर्ट में क्रिमिनलों ने गोलीबारी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कोर्ट में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी. गोलीबारी की इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर मुकुंद हैं. 

वारदात जिले के टाउन थाना इलाके की है. जहां मोतिहारी सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. कोर्ट परिसर में हत्या की इस बड़ी वारदात के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रिमांड होम से भागे शातिर अपराधी गोबिंदा सहनी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान गोबिंदा सहनी फरार हो गया था. उसके ऊपर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं. 

मोतिहारी एसपी ने गोबिंदा सहनी की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी गठित किया था. फ़िलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इससे पहले मोतिहारी कोर्ट परिसर में गोबिंदगंज पूर्व विधायक देवेन्द्र दुबे और अपराधी छोटेलाल सहनी पर भी गोली चल चुकी है.