MOTIHARI: बिहार में अब मास्क की किल्लत दूर होने वाली है. जीविका दीदी के बाद अब जेल के कैदी भी मास्क बनाने लगे हैं. यह मास्क मार्केट में मिलने वाले मास्क से बढ़िया है. मोतिहारी सेंट्रल जेल के कैदी भी कोरोना से लड़ने को लेकर आगे आए हैं और मास्क बना रहे हैं.
500 रोज बन रहा मास्क
जेल में बंद कैदी कोरोना से जंग जितने के लिए तैयारी में जुटे हैं. कैदियों ने एक ही रात में 500 मास्क बना डाले. जेल में बन रहे मास्क पूरी तरह से फुल फ्रूफ मास्क है. जरूरत पड़ने पर यह मास्क दूसरे जेल के साथ बाजार में भी भेजे जा सकते है.
बक्सर जेल से आया कपड़ा
जेल अधीक्षक बिंदु कुमार ने बताया कि बक्सर जेल से कपड़ा मंगवाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बनवाया जा रहा है. दस कैदी मास्क बनाने में जुटे हैं. जेल में आने वाले नए कैदी के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. उक्त कैदी को मास्क के साथ ही आगमन कक्ष में 14 दिन कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है.