मोटर गैरेज दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान

मोटर गैरेज दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान

PATNA : बिहार में आपराधिक और असामाजिक लोगों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन इस तरह कोई खबर निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकल कर समाने आ रहा है। जहां असामाजिक तत्वों ने एक दूकान में आग लगा दी है। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर बाजार में बीते देर रात एक मोटर गैरेज दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक-एक कर कई फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां जलकर राख हो गईं। तो वहीं दुकान में रखे लाखों रुपए की मोटर पार्ट्स और मोबिल भी पूरी तरह से जल गई। इस घटना में पीड़ित को 20 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। 


वहीं, घटना को लेकर गैरेज मालिक मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि वह रात में गैरेज बंद कर घर गये हुए थे। देर रात लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक गैरेज में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। यह  दुकान मालिक ने तुरंत ही पुलिस और दमकल की टीम को बुलाया और फिर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 


उधर, दुकान मालिक ने जान बूझकर आग लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में दो लोगों को दुकान की तरफ आते हुए देखा गया है। इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि आग कैसे लगी है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. दुकान की मालिक की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।