RANCHI : मोस्ट वांटेड आतंकी मो. कलीमुद्दीन मुजाहिरी को ATS ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. आज एटीएस एसपी विजयालक्ष्मी ने बताया कि कलीमुद्दीन अलकायदा से जुड़ा हुआ है. आतंक विरोधी दस्ते को कलीमुद्दीन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.
ये जेहाद के लिए लोगों को प्रेरित करता था. साथ ही लोगों को देश के बाहर विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप में भेजा करता था. एंटी टेरर स्कॉयड के ऑफिसर ने बताया कि कलीमुद्दीन को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया गया है.
कलीमुद्दीन तीन साल से फरार चल रहा था जो मानगो आजाद नगर का रहने वाला है. जमशेदपुर में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज है. इससे पहले कलीमुद्दीन के घर कुर्की-जब्ती भी की जा चुकी है. यह आतंकी आतंकवादी कामों को अंजाम देने के लिए कई देश घूम चुका है.