मोकामा की जनता से उपेंद्र कुशवाहा ने मांगा 5 साल का मौका, कहा- बिहार बदल देंगे...

मोकामा की जनता से उपेंद्र कुशवाहा ने मांगा 5 साल का मौका, कहा- बिहार बदल देंगे...

PATNA : बिहार विघानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान होना है, उसके लिए जनसंपर्क अभियान तेज हो गई है. इसी क्रम में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र यादव भी मोकामा में चुनावी सभा का संबोधित करने पहुंचे.

टाल इलाके में जनता को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाह ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गांव के स्कूल में न तो पढ़ाई है और न ही सरकारी स्कूल में डॉक्टर. राज्य से मजदूरों का पालायन जारी है. उन्होंने लालू-राबड़ी और नीतीश कुमार के शासन काल पर हमला बोलते हुए कहा कि 30 साल में उनलोगों ने आपके बच्चों के लिए कुछ नहीं किया. 

उपेंद्र कुशवाहा ने मोकामा की जनता से पांच साल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपने 15 साल बड़े भाई को दिया, 15 साल मंझले भाई को, तो अब आप 5 साल मुझे दें और फिर देखिएगा कि मोकामा की इस धरती पर विकास की गंगा बहेगी.