ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई Republic Day 2025: पीला साफा, भूरा कोट… इस साल गणतंत्र दिवस पर नए लुक में नजर आए PM मोदी; जानिए क्या है ख़ास Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने Bihar News: महिला टीचर वसूली कर 'थैली' भर रही थीं...मैडम का वीडियो आ गया सामने, इसके बाद तो.... Republic Day 2025 : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ध्वजारोहण, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा REPUBLIC DAY 2025 : पद्म अवार्ड से सम्मानित लोगों को सरकार क्या सुविधाएं देती है, जानिए इनाम में पैसे भी मिलते हैं या नहीं? Bihar Police: नई तकनीक के 'वायरलेस' से लैस होगी बिहार पुलिस, PHQ ने लिया यह निर्णय...खरीद के लिए राशि जारी

मोहनपुर ओपी प्रभारी की हत्या से पुलिस महकमे में शोक की लहर, पीड़ित परिवार को अपना दो दिन का वेतन देंगे पुलिसकर्मी, जल्द पकड़े जाएंगे सभी अपराधी-SP

मोहनपुर ओपी प्रभारी की हत्या से पुलिस महकमे में शोक की लहर, पीड़ित परिवार को अपना दो दिन का वेतन देंगे पुलिसकर्मी, जल्द पकड़े जाएंगे सभी अपराधी-SP

15-Aug-2023 10:25 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार अपराधियों ने पुलिस को अपना निशाना बनाया है। समस्तीपुर में अपराधियों ने मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि नंदकिशोर यादव पुलिस टीम के साथ संदिग्ध मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने गये थे। तभी इसी दौरान बदमाशों ने देसी कट्टा से उनके सिर में गोली मार दी। इलाज के दौरान उनकी पटना में मौत हो गई। 


समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे मोहनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नंदकिशोर यादव को सिर में गोली मारी गयी थी जिससे उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कुछ मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में पशु तस्करों के एक गिरोह का पता चला था। इसी सूचना के आधार पर मोहनपुर ओपी के दारोगा नंदकिशोर यादव अपनी टीम के साथ सोमवार की देर रात छापेमारी के लिए निकले थे। इसी दौरान पशु तस्करों ने उन्हें गोली मार दी। मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अपराधियों की संख्या दस थी। 


समस्तीपुर एसपी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मवेशी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। नंदकिशोर जी लगातार उसमें काम कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि यह गैंग फिर से समस्तीपुर आया हुआ है। यह गैंग नालंदा का है। अपनी टीम बनाकर वे छापेमारी के लिए निकले थे। छापेमारी सफल रही थी चोरों को पकड़ लिया गया था लेकिन तभी बदमाशों ने देसी कट्टा से नंदकिशोर को गोली मार दी। जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। चोरों और पूरे गैंग की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी का प्रयास किया गया है। 


एसपी ने बताया कि हमारे एक साथी के जाने से 15 अगस्त के दिन भी पूरी समस्तीपुर पुलिस दुखी है। हमलोगों ने निर्णय लिये हैं कि समस्तीपुर के तमाम पुलिस कर्मी अपना दो दिनों का वेतन पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराएंगे। अगले दस दिनों के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले इसका भी प्रयास हम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नालंदा का गैंग समस्तीपुर में आकर मवेशियों की चोरी किया करता था। आठ से दस की संख्या में ये लोग थे। 


मौके से पिकअप को जब्त किया गया है। जिला पुलिस की पूरी टीम इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा। शहीद नंदकिशोर अररिया के पलासी थाना क्षेत्र दिघली गांव के रहने वाले थे। समस्तीपुर के मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की हत्या से उनके पैतृक आवास में शोक की लहर है। समस्तीपुर के मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव का पार्थिव शरीर समस्तीपुर पुलिस लाइन में लाया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।