शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में पहुंचे तेजस्वी यादव, डॉक्टर आयशा शबीह से हो रहा निकाह

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में पहुंचे तेजस्वी यादव, डॉक्टर आयशा शबीह से हो रहा निकाह

PATNA : सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के इकलौते बेटे ओसामा शहाब का निकाह हो रहा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस शादी में शिरकत करने सीवान पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर शादी की तस्वीरों को शेयर कर ओसामा साहेब को बधाई दी है. इस शादी में राजद के कई नेता और विधायक भी पहुंचे हैं.


ओसामा शहाब का निकाह सीवान के जीरादेई के चांद पाली के रहने वाले रिश्तेदार की डॉक्टर बेटी आयशा शबीह से हो रही है. आयशा शबीह पेशे से डॉक्टर हैं और इन्होने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई की है. जबकि शहाबुद्दीन के बेटे ने लॉ किया है. इन दोनों का निकाह सीवान जिले के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में हो रहा है. यहां तेजस्वी यादव भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.


तेजस्वी ने ट्विटर पर निकाह की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि "आज सिवान में राजद के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन जी एवं वरिष्ठ नेत्री मोहतरमा हिना शहाब के सुपुत्र ओसामा शहाब के निक़ाह में शिरकत कर उन्हें आगे की ज़िंदगी के लिए मुबारकबाद दी." तेजस्वी के साथ राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और आरा के पूर्व विधायक नवाज आलम उर्फ़ अनवर आलम भी मौजूद हैं, जो तस्वीरों में तेजस्वी के साथ दिख रहे हैं.



शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का निकाह सिवान के तेलहट्टा स्थित सेराजलूम मदरसा में हो रहा है. इसके पहले रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. आगे निकाह में परिजन, करीबी मित्र और रिश्तेदार हीं शामिल हो रहे हैं. इसके बाद 13 अक्टूबर को ओसामा दुल्‍हन को जीरादेई के चांदपाली स्थित आफताब आलम के घर से अपने घर ले जायेंगे.



आपको बता दें कि बताते चलें कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का इंतकाल बीते एक मई को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्‍पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के क्रम में हो गया था. उनको दिल्ली में ही दफन किया गया था. यह निकाह मो. शहाबुद्दीन ने ही अपने जीवन काल में तय किया था.