DELHI : कनिका कपूर से भी ज्यादा खतरनाक निकली कोरोना संक्रमित केस नंबर-10 के नाम से जाने जाने वाली महिला के कारण दिल्ली के एक मोहल्ले में रहने वाले 800 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इससे आप कोरोना के चेन को अच्छे से समझ सकते हैं कि वो हमारे लिए कितना खतरनाक है.
दरअसल सऊदी अरब से लौटी एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया था. इस महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को कोरोना का संक्रमण हुआ. इसके बाद में डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी इस वायरस की चपेट में आ गई. जिसके बाद डॉक्टर से इलाज कराने वाले अब 800 लोगों को होम क्वॉरनटाइन कर दिया जाएगा.
इस बाबत शाहदरा के एसडीएम ने कहा है कि जो लोग 12 मार्च से 18 मार्च तक इस मोहल्ला क्लीनिक में आएं हैं, वो खुद को 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटीन कर लें. ऐसे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे.