DESK : भारत ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा एक्सेस करने से 43 मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी है. सरकार ने भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न करने के लिए इन एप्स के बारे में जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई है.
सरकार ने अलीबाबा, स्नैक वीडियो, कैम कार्ड समेत 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगाया है. आपको बता दें कि इसके पहले भी मोदी सरकार दो बार डिजिटल स्ट्राइक कर चुकी है. सबसे पहले सरकार ने 59 एप्स पर रोक लगाई थी और दूसरी बार सरकार ने 47 एप्स पर रोक लगाई थी.