DESK : कोरोना वायरस के खिलाफ देश में महाजंग जारी है. कोरोना से हमे बचाने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर चौबीसो घंटे काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इनका सहयोग करने के बजाय इनपर हमला कर रहे है. देश में कई जगहों पर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया गया है. जिसे रोकने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि देश में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज कई जगह डॉक्टरों के खिलाफ हमले की जानकारी आ रही है, सरकार इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार इसे लेकर अध्यादेश लाई है. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी. 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी और 1 साल के अंदर फैसला लाया जाएगा. अध्यादेश के अनुसार जिसमें 3 से 5 साल तक की सजा हो सकती है. वहीं अगर किसी ने स्वास्थ्यकर्मी की गाड़ी पर हमला किया तो मार्केट वैल्यू का दोगुना ज्यादा भरपाई की जाएगी.