विपक्षी एकता की मुहिम पर निकले नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। कई राजनीतिक दल और राजनेताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को बनना चाहिए। इसी कड़ी में अब भाजपा के सांसद ने भी नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बता दिया है।
दरअसल, रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह ने मीडिया के एक सवालों का जवाब देते यह कह डाला कि - मैं दक्षिण बिहार के लोगों को यह अनमोल उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री "नीतीश कुमार जी" को धन्यवाद देता हूं। जिसके बाद सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर प्रधानमंत्री नीतीश कुमार का देने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में भाजपा सांसद ने कुछ सेकंड के भीतर ही अपनी गलती को ठीक करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से अपना बयान को दोहराया भी है।
मालूम हो कि, सुनील कुमार सिंह पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी थे। सुनील कुमार सिंह ने पहली बार 1998 में समता पार्टी के टिकट पर अपनी सीट जीती थी और 2009 में जदयू के उम्मीदवार के रूप में औरंगाबाद सीट से फिर जीत हासिल किए थे। हालांकि नीतीश कुमार द्वारा पहली बार बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले सुनील कुमार सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद अब उनका यह बयान एक बार फिर से सामने आया है।
आपको बताते चलें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं और इसको लेकर पटना में एक बैठक भी आयोजित की गई है इसके बाद अब इसके दूसरे चरण की बैठक शिमला में होनी जिसमें यह तय किया जाएगा कि विपक्ष के तरफ से कौन प्रधानमंत्री उम्मीदवार होगा। इस बीच भाजपा नेता की तरफ से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बताने वाला वीडियो सामने आने से राजनीति और तेज होने की पूरी संभावना है।