मोदी के मंत्री से भिड़े प्रशांत किशोर, जानें PK ने क्यों किया बिहारी सेंटिमेंट का इस्तेमाल

मोदी के मंत्री से भिड़े प्रशांत किशोर, जानें PK ने क्यों किया बिहारी सेंटिमेंट का इस्तेमाल

PATNA : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कैंपेनिंग का जिम्मा संभाल रहे प्रशांत किशोर ने केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर तीखा हमला बोला है। नीतीश के रणनीतिकार और जेडीयू उपाध्यक्ष ने बिहारी सेंटिमेंट से जोड़ते हुए मोदी के मंत्री पर निशाना साधा है।

प्रशांत किशोर ने तंज भरे अंदाज में हरदीप पुरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक वरिष्ठ मंत्री है। आखिर मेरे जैसे साधारण आदमी को वो भला क्यों जानेंगे? दिल्ली में यूपी-बिहार से आए मेरे जैसे लाखों लोग संघर्ष करते है। पुरी जी जैसे वरिष्ठ नेता इतने लोगों को कैसे जानते होंगे? 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पूरे देश में एक करोड़ आवासीय इकाइयों की मंजूरी मिलने की जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उनसे दिल्ली चुनाव से पहले AAP के साथ प्रशांत किशोर के जुड़ने से संबंधित एक सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने उल्टा सवाल किया ये कौन हैं? प्रशांत किशोर कहां से आए हैं? हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि वो व्यक्तिगत रूप से प्रशांत किशोर को नहीं जानते। 

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं।  चुनाव आयोग ने भले ही चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है।  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन का जिम्मा संभाला था। दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी में खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जनवरी के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है।