Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन नरपतगंज से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Jul 2024 08:03:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश के अंदर हाल ही आम बजट पेश किया गया है। इस बजट के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जानबूझकर नहीं दिया गया है। हालांकि, भाजपा का कहना है कि हमने विशेष राज्य के जगह पर आर्थिक मदद की बात कही है और इस बजट में भी बिहार के लिए काफी कुछ दिया है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी बात कही है। चिराग ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से विशेष दर्जा नहीं मिला है। इसकी मांग अभी भी जारी रहेगी।
चिराग पासवान ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी हो या उनकी पार्टी हो हमलोग बिहार का विकास चाहते हैं। इस बार केंद्र सरकार ने बिहार और बिहारियों की बात सुनी है। लेकिन,अभी भी विशेष दर्जे की मांग जारी रहेगी और उन्हें उम्मीद है की आने वाले दिनों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा।
दरअसल, चिराग पासवान बजट पर चर्चा को लेकर अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे। जहां मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जो चर्चा चल रही है कि केंद्र सरकार और नीति आयोग द्वारा विशेष दर्जे की मांग को खारिज किये जाने से बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज है तो महज एक अफवाह है। नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में इस वजह से नहीं आए कि उनकी तबियत फिलहाल ठीक नहीं है।
चिराग पासवान ने विशेष दर्जे के बदले बजट में बिहार को मिले विशेष तरजीह का जिक्र करते हुए कहा कि फिलहाल बिहार को जिस चीज़ की जरूरत है वह केंद्र के तरफ से दिया जा रहा है। रही बात विशेष राज्य के दर्जे की तो यह तो वक्त की जरूरत है। जब इसका समय आएगा तो यह मांग भी किसी न तरीके से पूरी की जाएगी। फिलहाल तो इसका कोई प्रावधान है नहीं।
बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने की वजह का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विशेष दर्जे के प्रावधानों को पहले की सरकारों ने ही इस तरह का बना दिया था की किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता। ऐसे में बी बिहार पर केंद्र की नजर है और हरसंभव मदद किया जाएगा। हमारी सरकार मजबूती के साथ सभी काम करेगी।