मोदी सरकार की दूसरी पारी के 100 दिन पूरे होने पर मेगा प्रचार, 17 केंद्रीय मंत्री गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार की दूसरी पारी के 100 दिन पूरे होने पर मेगा प्रचार, 17 केंद्रीय मंत्री गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

DESK: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. बीते 100 दिनों में सरकार ने कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म करने के साथ तीन तलाक समाप्त करने जैसे कई फैसलों से आम जनता मोदी सरकार की मुरीद हो गई है. लेकिन सरकार के पास अभी भी कई चुनौतियां खड़ी हैं. वहीं सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंत्रियों का मेगा प्रचार जारी है. आज भी 17 केंद्रीय मंत्री देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुंबई में पीसी करेंगे, वहीं कोलकाता में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सरकार के कामों को गिनाएंगी, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में सरकार के किये गये कामों को देश की जनता के सामने रखेंगी. रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के लिये गये महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताया था. जावड़ेकर ने कहा कि ‘सरकार ने देश हित में कई फैसले लिये हैं.’ एक घंटे से अधिक समय तक चली पीसी के दौरान जावड़ेकर ने सरकार के किये गये कामों का ब्योरा दिया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने से लेकर तीन तलाक खत्म करने पर लिये गये फैसले को मंत्री ने साहसिक कदम बताया.