PATNA : केंद्रीय कैबिनेट में जनता दल यूनाइटेड के शामिल होने को लेकर जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जो बयान दिया. उसके बाद बिहार की राजनीति अचानक से गर्म हो गई है. आरसीपी सिंह के बयान के बाद आरजेडी ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए जेडीयू व्याकुल है. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा है कि नीतीश कुमार अब तक विशेष दर्जे की मांग करते रहे हैं और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बगैर अगर कैबिनेट में वह शामिल होने जा रहे हैं. तो इस बात को समझा जा सकता है कि उन्होंने स्पेशल स्टेटस के मुद्दे को हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किया.
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए बेचैन हैं. मेरी शुभकामना है कि वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएं. लेकिन वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे को नहीं भूलें. बिना विशेष राज्य के दर्जा को बिहार में विकास की गति नहीं बढ़ाई जा सकती है.
श्याम रजक ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा और कॉलेजियम सिस्टम को खत्म करने का मुद्दा उठाकर जेडीयू बीजेपी के साथ बार्गेनिंग करने का काम कर रही है. ताकि वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएँ और सत्ता का सुख भोगें. गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और उसमें जनता दल यूनाइटेड के शामिल होने की अटकलों के बीच जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया. जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा उन्होंने भी सुनी है. जेडीयू भी गठबंधन में शामिल है और एनडीए गठबंधन में शामिल होने के नाते जेडीयू को भी मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
आपको बता दें कि शुक्रवार से लगातार यह चर्चा तेज हो गई है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. मोदी कैबिनेट में फेरबदल की खबरों के बीच ही यह खबर भी सामने आई कि जनता दल यूनाइटेड भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला है. जेडीयू के से दो मंत्रियों को बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आरसीपी सिंह का यह ताजा बयान बेहद महत्वपूर्ण है.
गौरतलब हो कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है. इसके लिए पीएम मोदी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ विचार-विमर्श किया. वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में कोई विस्तार नहीं किया है.