DESK: संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार की शाम केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी। संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री इस बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगाई गयी है।
इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बिल को मंजूरी दे दी गयी। अब महिला आरक्षण बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। करीब 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक अब संसद के पटल पर आएगा।