BEGUSARAI: बेगूसराय में सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों का अंधेरे में थंब इंप्रेशन किया गया। मोबाईल का टॉर्च जलाकर यह काम किया गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के बी.पी.स्कूल का है। अंधेरे में थंब इंप्रेशन लेने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस व्यवस्था को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सरकार पर नाराजगी जतायी। मामले में शिक्षक नेता राजू सिंह ने कहा कि अंधेरे में थंब इंप्रेशन करवाना बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक और सम्मानीय होते हैं।
विभाग को शिक्षक शिक्षिका के बैठने की व्यवस्था और बिजली की पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए थी। महिला शिक्षकों के लिए यह विशेष रूप से अपमानजनक स्थिति है। इसलिए शिक्षा विभाग अपनी लच्चर व्यवस्था दुरुस्त करें इससे शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।