PATNA : पांच विधान पार्षदों की टूट के बाद भी आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी समाजवादियों का खजाना है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बटोरुआ पार्टी चला रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने इसी तरह दूसरे दलों से नेताओं को बटोर- बटोर कर पार्टी बनाई है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि आरजेडी के इक्के दुक्के नेताओं के चले जाने से पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
आरजेडी विधान पार्षदों के पाला बदलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात करने पहुंचे जगदानंद सिंह जब प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार रात के अंधेरे में डाका डाल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह विधानसभा का अगला चुनाव नहीं जीतेंगे,
जगदानंद सिंह ने कहा है कि अब चंद महीनों की बात है. नीतीश कुमार की विदाई होने वाली है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो हमारे विधायकों के कंधे पर चढ़कर सरकार बना बैठे हैं वह हवा का रुख अच्छे से समझ रहे हैं.
जगदानंद सिंह का गुस्सा केवल नीतीश कुमार बल्कि आरसीपी सिंह पर भी निकला .है आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जिस तरह आरसीपी टैक्स की वसूली हो रही है जनता उससे त्राहिमाम कर रही है. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया है कि सरकार में बैठकर नीतीश कुमार दलबदल का खेल खेल रहे हैं और इसके लिए वह लॉलीपॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं.