1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Mar 2021 10:26:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्यपाल कोटे से मनोनयन किए गए 12 एमएलसी में भी जगह नहीं मिलने पर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का दर्द बाहर आया है. मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा कि अभी वह सभी मसलों को देख रहे हैं और जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे.
बता दें कि अपने कार्यकाल के 6 महीने पहले ही वीआरएस लेकर गुप्तेश्वर पांडेय जदयू में शामिल हो गए थे. जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी उन्हें विधानसभा में टिकट देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी उन्हें एमएलसी बना सकती है. लेकिन इस बार भी पार्टी ने उन्हें जगह दी.
जिसके बाद अब पूर्व डीजीपी का दर्द छलका है. गुप्तेश्वर पांडेय ने यह साफ कर दिया कि वह जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे. जिसके बाद अब राजनीतिक अटकले लगनी तेज हो गई है.