MLC चुनाव : बिहार की 24 सीटों पर मतदान आज.. 187 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

MLC चुनाव : बिहार की 24 सीटों पर मतदान आज.. 187 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

PATNA : बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए मतदान आज होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक एवं विधान पार्षद भी मतदान में शामिल होंगे। मतदान को लेकर पूरे राज्य में 534 बूथ बनाये गए हैं। इस दौरान राज्य के मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास ने तीन स्तरीय सुरक्षा के तहत सभी जिलों के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान कराने का निर्देश दिया है। जिला पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों की 1 कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।


परिषद चुनाव में पटना जिले में कुल 5275 मतदाता हैं, जो छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 10 सेक्टर पदाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। डीएम ने समय से मतदान शुरू करवाने एवं पहचान पत्र देखकर संतुष्ट हो जाने पर ही मतदान करने देने पर जोर दिया।


इस चुनाव को लेकर 200 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच में तीन नामांकन पत्र अवैध पाए गए थे। 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया था। मतदान के लिए 534 बूथ बनाए गए हैं। इस चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।