PATNA: आरा में एक नाबालिग दलित लडकी के साथ रेप के आरोपी विधायक अरूण यादव ने अपनी पैरवी के लिए पत्नी को उतार दिया है. विधायक अरूण यादव की पत्नी ने आज पटना में राबड़ी देवी से मुलाकात की. लालू-राब़ड़ी आवास में विधायक की पत्नी घंटों गुफ्तगूं करती रही.
https://www.youtube.com/watch?v=t5-ZXTzDxWQ
लालू-राबड़ी आवास में विधायक की पत्नी की बैठक
विधायक अरूण यादव की पत्नी आज राबड़ी देवी के घर में पहुंची. सुरक्षाकर्मियों को उनके आने की खबर पहले से दे दी गयी थी. लिहाजा बेरोकटोक वे घर के अंदर पहुंच गयीं. वहां तकरीबन दो घंटे तक उनकी राबड़ी देवी से बातचीत चलती रही. वैसे भी अरूण यादव लालू प्रसाद यादव के सबसे निकटस्थ लोगों में शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में आगे भी अरूण यादव को बचाने के लिए रणनीति तैयार की गयी.
अरूण यादव पर बेहद संगीन आरोप, पुलिस खामोश
RJD विधायक अरूण यादव की ताकत कितनी है, इसका अंदाजा आरा के लोगों को हो चुका है. विधायक पर एक नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर रेप करने का आरोप लगा है. मासूम लड़की खुलेआम कह रही है कि अरूण यादव ने उसके साथ रेप किया. फिर विधायक के आदमियों ने उससे जबरन सादे कागज पर साइन करा लिया. पीड़िता बार-बार ये कह रही है कि आरा पुलिस पैसे लेकर बिक चुकी है. इन सबसे बावजूद कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.
हमारे कैमरे ने विधायक की पत्नी को पकड़ा
राबड़ी आवास से निकलने के दौरान विधायक की पत्नी को हमारे कैमरे ने पकड़ा तो वे तेजी से निकल कर जाने लगी. लेकिन हमारी कैमरा टीम वहां पहुंच गयी. मजबूरन उन्हे बोलना पड़ा. विधायक की पत्नी ने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं. वे इसी बारे में बात करने आयी थीं.