मिस्टर बैलेट बॉक्स को दिल्ली से पटना लाया गया, चुनाव आयोग के अधिकारी विमान से लेकर पहुंचे

मिस्टर बैलेट बॉक्स को दिल्ली से पटना लाया गया, चुनाव आयोग के अधिकारी विमान से लेकर पहुंचे

PATNA: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां तेज हो गयी है। बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स को विमान से पटना लाया गया है। दिल्ली से चुनाव आयोग के अधिकारी इसे लेकर पटना पहुंचे हैं। बैलेट बॉक्स को अब पटना में बनाए गये बज्रगृह में रखा जाएगा। 


राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग सभी राज्यों में बैलेट बॉक्स भेज रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को दिल्ली से विमान के जरिए बैलेट बॉक्स पटना पहुंचा है। पटना एयरपोर्ट पर बैलेट बॉक्स को रिसीव किया गया है इन्हें वज्रगृह तक पहुंचाया जा रहा है। मतदान को लेकर बिहार विधानसभा के वाचनालय को बूथ बनाया गया है जहां दिल्ली से लाए गये बैलेट बॉक्स को इसी स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।


बता दें मतपेटी लाने के लिए उसके नाम से टिकट बुक कराया जाता है। यह हवाई टिकट मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से बुक कराया जाता है। मतपेटी हवाई जहाज के आगे की पंक्ति में सहायक रिर्टनिंग अधिकारी और दूसरे अधिकारी की देखरेख में यात्रा करता है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतपेटी चुनाव आयोग से प्राप्त करने के बाद आज बुधवार को Air India की फ्लाईट से पटना लाया गया है। 


गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है जबकि विपक्षी दलों की तरफ से यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया गया है। मतदान 18 जुलाई को होगा।