मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ-2022 की विजेता ने की सीएम से मुलाकात, हेमंत सोरेन ने दी एंजेल को शुभकामना

मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ-2022 की विजेता ने की सीएम से मुलाकात, हेमंत सोरेन ने दी एंजेल को शुभकामना

RANCHI:  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ -2022 की विजेता एंजेल मेरिना तिर्की ने शिष्टाचार मुलाकात की। एंजेल ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया कि अगले महीने 19 से 28 तारीख तक मनीला (फिलीपींस) में आयोजित होने वाले क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म- 2023 में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें इस इवेंट में बेहतर परफॉर्मेंस और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि एंजेल मेरिना तिर्की रांची के नामकुम की रहने वाली हैं। उन्होंने बिशप वेस्टकाट स्कूल, नामकुम से मैट्रिक, सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से इंटरमीडिएट और एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हैं।


वह पिछले साल मई महीने में नई दिल्ली में आयोजित मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ -2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ताज हासिल की थी। सुश्री एंजेल के पिता अल्फ्रेड तिर्की एक्स आर्मी मैन हैं। 


वही आज राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन हुआ। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के उपलक्ष्य में विधानसभा के सदस्यों के लिए रात्रि भोज का आयोजन कराया। इस रात्रि भोज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी विधायक एवं राज्य के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।