मीसा दीदी हैं नाराज ! आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से नदारद

मीसा दीदी हैं नाराज ! आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से नदारद

PATNA : पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लालू यादव की बड़ी बिटिया  मीसा भारती नदारद हैं। बैठक में तेजस्वी यादव तो पहुंचे हैं लेकिन मीसा भारती नहीं हैं। मीसा भारती आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य है।

मीसा भारती का बैठक में नहीं पहुंचना सवाल खड़े कर रहा है। कहीं मीसा भारती पार्टी में अपने अनदेखी से नाराज तो नहीं हैं। क्योंकि कई बार मीसा भारती की बातों से उनके दिल की टीस बाहर निकलती रही है। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जहां देश भर से पार्टी के प्रतिनिधि पहुंचे हैं वहां मीसा भारती की गैरमौजूदगी सभी को खल रही है। बता दें कि बिहार अगले साल चुनावी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी हुई हैं। वैसे में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खासा महत्व रखती है जिसमें पार्टी के चुनावी एजेंडे पर चर्चा होगी।