मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना ने फ्लाइंग सिख को हमसे छीना

मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना ने फ्लाइंग सिख को हमसे छीना

DESK : फ्लाइंग सिख के नाम से जाने जाने वाले मिल्खा सिंह का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद मिल्खा सिंह का लगातार इलाज चल रहा था। पिछले दिनों उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी लेकिन उसके बावजूद उन्हें कई तरह की परेशानियां थीं। अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली है।


चंडीगढ़ स्थित अस्पताल ने एक अधिकारी के बयान जारी करते हुए मिल्खा सिंह के निधन के बारे में सूचना दी है। अस्पताल ने बयान में बताया है कि मिल्खा सिंह 3 जून को वहां एडमिट कराए गए थे और 13 तारीख तक कोरोना वायरस का इलाज चलता रहा। अंततः वह कोरोना निगेटिव भी हो गए हालांकि बाद में पोस्ट कोविड इफेक्ट आने के कारण उन्हें कोविड अस्पताल से मेडिकल आईसीयू में एडमिट करा दिया गया था। डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करती रही लेकिन वह क्रिटिकल कंडीशन से उबर नहीं पाए और आखिरकार 18 जून की रात 11:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।


फ्लाइंग सिख के कहे जाने वाले मिल्खा सिंह ने साल 1960 में हुए रोम ओलंपिक की 400 मीटर दौड़ के फाइनल मैच में जो प्रदर्शन किया था उसके बाद वह देश के स्टार बन गए। मिल्खा सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मिल्खा सिंह के जीवन के ऊपर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है। एक्टर फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार इस फिल्म में निभाया था।