मिडिल क्लास की पहुंच में होगा एल्केलाइन वाटर, बिहार में Haywood करने जा रहा है बड़ा काम

मिडिल क्लास की पहुंच में होगा एल्केलाइन वाटर, बिहार में Haywood करने जा रहा है बड़ा काम

PATNA : अगर आपको अपनी सेहत को लेकर जागरूक हैं तो कभी न कभी आपने एल्केलाइन वाटर का नाम जरूर सुना होगा. अगर मिडिल क्लास से आने वाले  किसी शख्स ने एल्केलाइन वाटर को लेकर छानबीन की होगी तो इसकी महंगी कीमत देख कर उसने हाथ खड़े कर दिए होंगे. एल्केलाइन वॉटर को अभी भी अपर क्लास या यूं कह लें कि सेलिब्रिटी लेवल के लोगों की पहुंच वाला पानी बताया जाता है. बड़े सेलिब्रिटी एल्केलाइन वाटर का यूज़ करते हैं. एल्केलाइन वाटर के बारे में जो रिसर्च सामने आया है, उसके मुताबिक इसका इस्तेमाल करने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. एल्केलाइन पानी पीने के कई फायदे हैं. ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर तक की बीमारी में यह फायदेमंद होता है. साथ ही साथ कैंसर रोधी तत्व भी इसमें मौजूद होते हैं. इन तमाम गुणों के बावजूद एल्केलाइन वाटर मिडिल क्लास की पहुंच से अभी भी काफी दूर है. वजह इसकी कीमत के मशीन और इसके प्रोडक्ट काफी महंगे हैं. लेकिन बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार में आने वाले दिनों के अंदर एल्केलाइन वाटर वाजिब दाम पर मिल पाएगा. इसके कॉस्टिंग काफी कम होगी साथ ही साथ मिडिल क्लास के लोग इसे खरीद पाएंगे.


दरअसल, पटना की रियल एस्टेट कंपनी हाईवुड्स ने बिहार में एल्केलाइन वाटर को लॉन्च करने की तैयारी की है. कंपनी के प्रमुख जीशान खान ने बिहार में एल्केलाइन वाटर लांच करने के लिए देश की नामी कंपनी Lavie Care के साथ जुड़कर काम करने का फैसला किया है. बिहार में Lavie Care के प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी है और खास तौर पर उनका फोकस एल्केलाइन वॉटर को लेकर है. वह बोधगया में अपने बड़े प्रोजेक्ट Haywood हाइट में फ्लैट और शॉप लेने वाले लोगों को एल्कलाइन वाटर मुहैया कराने वाले हैं. इसके लिए वह जल्द ही पूरी स्कीम सामने लाएंगे. बिहार में एल्केलाइन वाटर की लॉन्चिंग को लेकर Haywood प्रमुख जीशान खान की मुलाकात Lavie Care के हेड मनोज शर्मा से दिल्ली में हो चुकी है. इन दोनों ने सामने आकर बिहार में लॉन्चिंग की घोषणा की है.


आपको बता दें कि लावी केयर की तरफ से एल्केलाइन ड्रॉप बाजार में मौजूद है. इस ड्रॉप के इस्तेमाल से वाटर बनाया जा सकता है और एल्केलाइन बनाने के लिए किसी मशीन की जरूरत भी नहीं पड़ती. अब इसी प्रोडक्ट के जरिए बिहार में मिडिल क्लास सेक्शन के बीच अल्कलाइन वॉटर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.