महाशिवरात्रि पर मंदिर गई थी महिला, शिवलिंग के सामने मत्था टेकते ही हो गई मौत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 12 Mar 2021 09:38:56 AM IST

महाशिवरात्रि पर मंदिर गई थी महिला, शिवलिंग के सामने मत्था टेकते ही हो गई मौत

- फ़ोटो

DESK : महाशिवरात्रि के मौके पर एक महिला मंदिर में भगवान शंकर के सामने मत्था टेकने गई थी पर उसे क्या पता था कि वह कभी लौट कर घर नहीं आएगी. मामला गोरखपुर के  नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव की है. 

जहां महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. दरअसल हरैया गांव की रहने वाली एक 60 साल की महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई थी, लेकिन जैसे ही महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए. शिवलिंग के सामने महिला की मौत से गांव भर में लोग हैरान हैं.

मृतक महिला विभक्ति देवी के घरवालों ने बताया कि विभक्ति देवी महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह 4 बजे घर के पास बने शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. इस दौरान उनके पति भी उनके साथ थे. गवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा करते ही विभक्ति देवी ने जैसे ही शिवलिंग पर मत्था टेका और उनके शरीर में हलचल बंद हो गई. उस समय उनके साथ रहे पति ने उठाने के लिए कई बार आवाज लगाई लेकिन वो नहीं उठ सकीं.  

इसके बाद मंदिर में मौजूद अन्य लोग उन्हें तुरंत उठा कर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखपुर में हुई इस घटना की  हर तरफ चर्चा हो रही है.