मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त, चालक समेत नौ लोग घायल

मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त, चालक समेत नौ लोग घायल

MADHUBANI : बिहार में सड़क हादसों के मामले में कमी देखने को नहीं मिल रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधुबनी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। जिसमें चालक समेत नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


बिहार के मधुबनी में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रही स्कोर्पियो की आमने-सामने की टक्कर बस के साथ हो गई। दुर्घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एनएच 227 सिमराढी गांव के समीप हुई है। हादसे में छात्राओं और चालक समेत नौ लोग घायल हुए हैं।


बताया जा रहा है कि, बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एनएच 227 सिमराढी गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्राओं को ले जा रही स्कोर्पियो की आमने-सामने की टक्कर बस के साथ हो गई। इसमें छात्राओं और चालक समेत नौ लोग घायल हुए हैं। जयनगर के प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के लिए बासोपट्टी से छात्राओं को ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। सभी छात्राओं के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं।