मेंहदी का रंग उतरने से पहले विधवा हुई दुल्हन: ट्रैक्टर की चपेट में आने से पति की मौत, 7 दिन पहले ही हुई थी शादी, पत्नी को विदा कराने ससुराल आ रहा था युवक

मेंहदी का रंग उतरने से पहले विधवा हुई दुल्हन: ट्रैक्टर की चपेट में आने से पति की मौत, 7 दिन पहले ही हुई थी शादी, पत्नी को विदा कराने ससुराल आ रहा था युवक

SHEOHAR: शिवहर में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। घटना तरियानी थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक की है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


मृत युवक की पहचान जगदीशपुर कोठीया निवासी बिकाऊ सहनी के दामाद चंदन के रूप में हुई है। जो तरियानी निवासी लालजी सहनी का बेटा था। चंदन की शादी जगदीशपुर कोठिया में विगत एक सप्ताह पहले ही हुई थी। वह अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल आ रहा था।


तभी मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची तरियानी थाने की पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर लिया है जबकि ट्रैक्टर का ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। 

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट