मेघालय सीएम के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

मेघालय सीएम के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

DESK:   मेघालय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां मुख्यमंत्री कार्यालय पर भीड़ ने हमला बोला है। सीएम के दफ्तर को हजारों लोगों ने घेर लिया और पथराव करने लगे। हमले में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा बाल-बाल बच गये। हालांकि इस दौरान कार्यालय में तैनात 5 सुरक्षा कर्मी घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।  


मिली जानकारी के अनुसार तुरा में शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप कर रहा है। इसे लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक हजारों की भीड़ आ गयी और पथराव करने लगी। 


लोग काफी आक्रोशित थे। लोगों को शांत कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के मेन गेट को तोड़ने की कोशिश करने लगे। जिसे सुरक्षा कर्मियों में रोकने की कोशिश की। लेकिन लोग उग्र हो गये और पथराव करने लगे। जिसमें 5 पुलिस वाले घायल हो गये हैं। सीएम संगमा ने हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण  बताया।